पटना जिला के सभी स्कूलों की छुट्टी का समय 12 मई से बदल जाएगा। सभी कक्षाओं में पढ़ाई 11.30 बजे तक ही होगी। इसके बाद सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लग जाएगी। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत यह आदेश 17 मई तक लागू रहेगा।