जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाक सेना की गोलीबारी में बिहार के एक और लाल रामबाबू सिंह शहीद हो गए। सीवान जिला के वसिलपुर गांव के रहने वाले रामबाबू सिंह बीएसएफ में जवान थे। बिहार सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद के निकटतम आश्रित को 50 लाख सम्मान राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।