मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की है। राजेंद्र नगर स्थित रानी पार्क अब सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क के नाम से जाना जाएगा। इस पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा भी लगेगी।
सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा में सुशील कुमार मोदी की धर्मपत्नी जेसी जॉर्ज, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, डॉ प्रेम कुमार, मंगल पांडे, नितिन नवीन, संजय सरावगी एवं केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद संजय कुमार झा और विवेक ठाकुर, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू एवं कई विधायक मौजूद रहे।