मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिला के शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को सम्मान राशि 50 लाख का चेक सौंपा। शहीद के गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी, पुत्र मोहम्मद इमरान रजा और मोहम्मद इमदाद रजा एवं अन्य परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार शहीद के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी देगी। चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक दो किलोमीटर ग्रामीण पथ का नामकरण इम्तियाज के नाम पर होगा। जलाल-बसंत पंचायत में गांव के प्रवेश स्थल पर शहीद द्वार का निर्माण, नारायणपुर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं स्मारक भी बनेगा।
मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान, प्रौवैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्य सचिव, डीजीपी एवं विकास आयुक्त भी थे।