मुख्य समाचार

पटना की सड़कों के लिए 22.14 करोड़ मंजूर 

राज्य सरकार ने पटना में सुगम यातायात के लिए 22.14 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति दी है। इस राशि से विवेकानंद मार्ग, बोरिंग रोड से बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, इंदिरा सिन्हा पथ, राजेंद्र पथ, वीर शिवाजी पथ, वीर कुंवर सिंह पथ, रामकृष्ण पथ, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मदर टेरेसा मार्ग, तिलक मार्ग, कस्तुरबा पथ एवं अन्य संपर्क पथ का चौड़ीकरण होगा। 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि यह योजना पटना के यातायात को व्यवस्थित करने और सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद राजधानी पर यातायात का दबाव बढ़ने लगेगा। 

जेपी गंगा पथ का लगातार विस्तार होने से भी शहर की सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई है। इसलिए लोक वित्त समिति और स्थायी वित्त समिति ने पटना की सड़क विकास योजना की अनुशंसा की है।
 


संबंधित खबरें