मुख्य समाचार

बीएयू सबौर के 40 छात्रों का जीविका में हुआ चयन 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय (BAU) सबौर के 40 छात्रों का चयन जीविका में लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट पद पर हुआ है। बिहार के 1.30 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों के सामाजिक-आर्थिक उन्नयन में जीविका जुटी है। 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी.आर.सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि छात्रों की पढ़ाई पूरी होने से पहले ही उन्हें प्लेसमेंट मिल गया। यह और भी सराहनीय है कि छात्रों को अब जीविका के माध्यम से बिहार की सेवा करने का अवसर मिलेगा। 
 


संबंधित खबरें