मुख्य समाचार

7 मई को पटना समेत 6 जिलों में रहेगा ब्लैकआउट 

केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार में पटना समेत छह जिलों में सात मई को विशेष मॉक ड्रिल होेने जा रहा है। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। 

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सिविल डिफेंस गाइडलाइन के तहत देश के 244 जिलों में 7 मई को एक मॉकड्रिल होगा। इसमें बिहार के पटना, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय जिलों को शामिल किया गया है।

सात मई को पटना शहर की 80 जगहों पर शाम 6.58 से 7.00 बजे तक दो मिनट के लिए सायरन बजेगा। 

सायरन समाप्त होने के तुरंत बाद शाम 7.00 बजे से 7.10 बजे तक दस मिनट के लिए ब्लैकआउट (पूरी तरह अंधेरा) रहेगा। इस दौरान घर की सभी लाइट, मोबाइल लाइट, टॉर्च, रोड लाइट, हाइमास्ट एवं कार की लाइट भी बंद करने की अपील की गई है। 

इमरजेंसी सेवा और एंबुलेंस को इस ब्लैकआउट से छूट दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि यह केवल एक अभ्यास है। इससे नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसका उद्देश्य है कि आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में ब्लैकआउट किया जा सके।

पटना की चार जगहों पर स्थायी सायरन हैं। ये सायरन पुराना सचिवालय, पटना यूनिवसिर्टी लाइब्रेरी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनआईटी घाट के समीप हैं। अन्य जगहों पर अग्निशमन एवं पुलिस वाहनों से सायरन बजेगा। 

मॉक ड्रिल में जिला एवं पुलिस प्रशासन, अग्निशमन, सिविल डिफेंस, होम गार्ड्स एवं एनसीसी शामिल होंगे। स्कूल और कॉलेजों के छात्र भी इसमें हिस्सा लेंगे। डीएम एवं एसएसपी ने लोगों से घबराने की जगह सहयोग करने की अपील की है।
 


संबंधित खबरें