मुख्य समाचार

पूर्णिया में सेना, बीएसएफ, एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठक

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। भारत-पाक सीमा पर तनाव के मद्देनजर सभी ने अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी। 

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सीधे रूप से पाकिस्तान की सीमा से नहीं लगा हुआ है, लेकिन नेपाल एवं बांग्लादेश से सटे होने के कारण यहां अत्यंत सर्तकता बरतने की जरूरत है। वर्तमान परिस्थिति में हम सभी केंद्र सरकार के साथ हैं। सभी लोगों को पूरी सावधानी के साथ मिलकर काम करना है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल जिलों के अलावा अन्य सीमावर्ती जिलों में भी सतर्क रहना है। एसएसबी के साथ पूरे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लगातार गश्ती होनी चाहिए। संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के साथ महत्वपूर्ण सड़क, पुल, रेलवे लाइन, एयरपोर्ट, पेट्रोल-डीजल डिपो, गैस स्टेशन एवं धार्मिक स्थलों पर भी नजर रखें। 

उन्होंने राज्य सरकार के सभी पदाधिकारियों को भारतीय सेना एवं सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया। 

बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, आईबी के एडीजी बलजीत सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 
 


संबंधित खबरें