मुख्य समाचार

पटेल भवन में सीएम ने कहा, बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए अच्छे से करें काम   

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेल भवन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम करें। पुलिस पर लोगों का भरोसा है, उस पर आपलोग खरा उतरें। सभी लोग समय पर कार्यालय आएं और काम को बेहतर ढंग से पूरा करें। 

पटेल भवन में मुख्यमंत्री ने गृह विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की जानकारी ली। विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि यह केंद्र 24 घंटे संचालित रहता है। इससे राज्य का मौसम, तापमान एवं आपदा से संबंधित गतिविधियों की जानकारी मिलती है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत उपयोगी केंद्र है। इसका संचालन बेहतर ढंग से करते रहें ताकि राज्य के लोगों को इसका लाभ मिलता रहे। 

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत, सांसद संजय कुमार झा एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
 


संबंधित खबरें