सुधा दूध की कीमत में 22 मई से इजाफा होने जा रहा है। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (comfed) ने इस बार प्रति लीटर दो से तीन रुपये की वृद्धि की है। नई दर बिहार के साथ झारखंड में भी लागू होगी।
कॉम्फेड का कहना है कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण कीमत बढ़ी है। इसका लाभ पशुपालकों को भी मिलेगा। सुधा के अन्य उत्पाद घी, दही,लस्सी और पेड़े के मूल्य में बदलाव नहीं हुआ है।
22 मई से लागू नई दर के अनुसार सुधा टोंड 49 रुपये से बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर, गाय दूध 52 रुपये से 54 रुपये, शक्ति 55 रुपये से 57 रुपये और गोल्ड की कीमत 62 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। आधा लीटर पैक की कीमत में भी वृद्धि की गई है।