मुख्य समाचार

कृषि विभाग की योजनाओं को मार्च में ही मिल जाएगी स्वीकृति

कृषि विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 से संबंधित योजनाओं को स्वीकृति देने का काम मार्च 2024 में ही पूरा कर लेगा। किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभाग ने यह पहल की है। डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि योजनाओं की मंजूरी में विलंब के कारण किसानों को समय पर लाभ नही मिल पाता है।

इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि कृषि रोड मैप की योजनाओं को स्वीकृति देने का काम समय से पहले कर लेना है। इससे किसानों को खेती के काम में सुविधा होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सरकार किसानों के सहयोग के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।


 


संबंधित खबरें