18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। बिहार की 40 सीटों के लिए मतदान सात चरणों में 19 अप्रैल से एक जून तक होगा। साथ ही आरा संसदीय क्षेत्र के अगिआंव विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव एक जून को होगा।
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव की तारीख 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई,13 मई, 20 मई, 25 मई एवं एक जून है। चुनाव के नतीजे चार जून कोे जारी होंगे।17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून तक है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। साथ में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू भी मौजूद थे।
बिहार के संसदीय क्षेत्र एवं चुनाव की तारीख -
पहला चरण, 19 अप्रैल - जमुई, गया, नवादा , औरंगाबाद
दूसरा चरण, 26 अप्रैल - बांका, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया
तीसरा चरण, 7 मई - मधेपुरा, अररिया, खगड़िया, सुपौल, झंझारपुर
चौथा चरण, 13 मई - बेगूसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा, उजियारपुर
पांचवा चरण, 20 मई - मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी
छठा चरण, 25 मई - शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण
सातवां चरण, एक जून - पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, जहानाबाद, सासाराम, काराकाट