निर्वाचन आयोग और पटना जिला प्रशासन के तत्वावधान में फ्रेजर रोड के समीप आवासीय परिसरों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान की आइकॉन नीतू नवगीत ने स्वरचित गीत गाकर नागरिकों को लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने पर गर्व है। जिस उत्साह से हम होली, दिवाली, ईस्टर और ईद मनाते हैं, उससे कहीं अधिक उत्साह से हमें लोकतंत्र के पर्व को मनाना है।
नीतू नवगीत ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। मतदाता किसी भी उम्र के हो, मतदान करना नहीं भूलें।
मतदाता जागरूकता अभियान में संतोष कुमार, नीरज कुमार गुप्ता, अभिनंदन कुमार, प्रकाश कुमार, राहुल कुमार, सूर्यनंदन कुमार, वीरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, मनीष झा एवं निरंजन कुमार ने भाग लिया।