लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सीवान से प्रत्याशी का चयन नहीं हो सका है।
बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में आरजेडी को 26 सीटें मिली हैं। आरजेडी ने अपने कोटे की तीन सीट मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को दी है। वीआईपी के उम्मीदवार गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी से अपना भाग्य आजमाएंगे।
आरजेडी प्रत्याशियों की सूची : पाटलिपुत्र से मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, पूर्णिया से बीमा भारती, जमुई (एससी) से अर्चना रविदास, बांका से जय प्रकाश यादव, गया (एससी) से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुशवाहा, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा एवं बक्सर से सुधाकर सिंह।
मुंगेर से अनीता देवी महतो, वाल्मिकीनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितु जायसवाल, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, उजियारपुर से आलोक मेहता, दरभंगा से ललित यादव, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, सुपौल से चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा से कुमार चंद्रदीप, अररिया से शाहनवाज आलम एवं हाजीपुर (एससी) से शिवचंद्र राम।