केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का बिहार से पुराना रिश्ता है। उनकी जन्मस्थली बिहार है। उनके पिता यहीं रहते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा की उपस्थिति में पटना में एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि जेपी नड्डा बिहार आए हैं। हम जब भी दिल्ली जाते हैं, तो उनसे मिलते हैं।
बिहार में पटना एम्स निर्माण के बाद अब दरभंगा एम्स का निर्माण शुरू हो रहा है। मुझे खुशी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दरभंगा एम्स के लिए चिह्नित जमीन देखने जा रहे हैं। बिहार सरकार ने दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए 150 एकड़ जमीन चिह्नित की है। एम्स निर्माण के बाद दरभंगा का और विस्तार होगा।