प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया। इस्तीफा स्वीकार करने के बाद राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी तथा मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की मंजूरी दे दी।
नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए नेताओं की बैठक हुई। सभी ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया।
बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब, महिला, युवा, किसान और शोषित, वंचित एवं पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। लगभग छह दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा, ललन सिंह, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी शामिल हुए।
लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को 293 और इंडी गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। इनमें बीजेपी की 240 और कांग्रेस की 99 सीटें हैं।