लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए ने बिहार में 30, महागठबंधन ने 9 और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है। निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से बाजी मार ली है।
बिहार एनडीए के घटक दल भाजपा को 12, जदयू को 12, लोजपा (आर) को 5 और हम पार्टी को एक सीट मिली है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से हार गए हैं।
महागठबंधन में शामिल आरजेडी को 4, कांग्रेस को 3 और सीपीआईएमएल को 2 सीटों पर सफलता मिली है।
2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार एनडीए को 9 सीटों का नुकसान और महागठबंधन को 8 सीटों का फायदा हुआ है। 2019 में एनडीए ने बिहार की 40 में 39 सीट पर जीत का परचम लहराया था। सिर्फ किशनगंज सीट कांग्रेस के खाते में गई थी।
एनडीए के विजयी उम्मीदवार :
बीजेपी - दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, नवादा से विवेक ठाकुर, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, मुजफ्फरपुर से राज भूषण चौघरी, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय ।
जदयू - नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बांका से गिरिधारी यादव, भागलपुर से अजय मंडल, गोपालगंज से आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सीवान से विजय लक्ष्मी, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार ।
लोजपा आर - हाजीपुर से चिराग पासवान, जमुई से अरुण भारती, समस्तीपुर से शांभवी, वैशाली से वीणा देवी, खगड़िया से राजेश वर्मा ।
हम - गया से जीतन राम मांझी
महागठबंधन के विजयी प्रत्याशी : पाटलिपुत्र से मीसा भारती (आरजेडी), बक्सर से सुधाकर सिंह (आरजेडी), जहानाबाद से सुरेंद्र यादव (आरजेडी), औरंगाबाद से अभय सिन्हा (आरजेडी), कटिहार से तारिक अनवर (कांग्रेस), किशनगंज से जावेद (कांग्रेस), सासाराम से मनोज कुमार (कांग्रेस), काराकाट से राजा राम सिंह (सीपीआईएमएल), आरा से सुदामा प्रसाद (सीपीआईएमएल) ।
निर्दलीय - पूर्णिया से पप्पू यादव