मुख्य समाचार

रुपौली उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह विजयी

रुपौली विधानसभा उपचुनाव (पूर्णिया संसदीय क्षेत्र) में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह विजयी हुए हैं। उनकी जीत ने एक नया राजनीतिक संदेश दिया है। उन्होंने जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल को 8246 मतों से पराजित किया। आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं। 

शंकर सिंह को 68,070 वोट मिले। कलाधर प्रसाद मंडल को 59,824 और बीमा भारती को 30,619 मतदाताओं का समर्थन मिला। 

चुनाव नतीजे से पहले आरजेडी की बीमा भारती और जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल में मुख्य मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत ने सभी अनुमान को पलट दिया।इससे पहले पूर्णिया लोकसभा सीट से भी निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव विजयी हुए थे। 
 


संबंधित खबरें