मुख्य समाचार

श्याम रजक ने दूसरी बार छोड़ा आरजेडी का साथ

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। 

शायराना अंदाज में उन्होंने लिखा है  

मैं शतरंज का शौकिन नहीं था,
इसलिए धोखा खा गया ।
आप मोहरे चल रहे थे,
मैं रिश्तेदारी निभा रहा था ।।

श्याम रजक ने दूसरी बार आरजेडी का साथ छोड़ा है। इससे पहले वह जदयू में शामिल हुए थे। इस बार भी ऐसी ही चर्चा है। 2019-20 में वह जदयू कोटे से उद्योग मंत्री बने थे।  
 


संबंधित खबरें