मुख्य समाचार

आरजेडी में शामिल हुए महबूब अली कैसर, सीपीएम प्रत्याशी का करेंगे समर्थन

खगड़िया से सांसद चौधरी महबूब अली कैसर लोजपा छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। महबूब आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

चौधरी कैसर खगड़िया से 2014 और 2019 में सांसद रह चुके हैं। इस बार वे सीपीएम प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। 

बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में खगड़िया सीट सीपीएम को मिली है। यहां से सीपीएम के संजय कुमार मैदान में हैं। उनका मुकाबला लोजपा के राजेश वर्मा से होगा।

आरजेडी की सदस्यता लेने के बाद सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि हम ईमानदारी से लोजपा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। मुझे समझ में नहीं आया कि मेरा टिकट क्यों काटा गया ? लड़ाई चाचा-भतीजे में थी, लेकिन शिकार हम बने। हम आरजेडी के साथ आ गये हैं। हम पार्टी की नीतियों को मजबूती प्रदान करेंगे। 

इस मौके पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महबूब अली कैसर का निर्णय एक बेहतर कदम है। इससे गंगा-जमुनी संस्कृति एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
 


संबंधित खबरें