मुख्य समाचार

बिहार में तेज हवा के साथ होगी बारिश, किसानों को सतर्क रहने की सलाह

पिछले 15 दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी (हीट वेव) के बाद मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के लिए एक राहत की खबर जारी की है। अगले एक सप्ताह तक राज्य में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।

मौसमी घटक (सीजनल कंपोनेंट) के संयुक्त प्रभाव से बिहार में पूर्वा हवा का प्रवाह शुरू हो गया है। इस कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में 6 मई से 11 मई तक बारिश (10-50 मिलीमीटर) एवं वज्रपात का अनुमान है ।

इस दौरान तेज हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी। मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि कटी हुई फसल को सुरक्षित जगहों पर रख लें। आम लोगों को आपदा प्रबंधन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। 
 


संबंधित खबरें