मुख्य समाचार

हर वोट है कीमती, मतदान करने अवश्य जाएं : मैथिली ठाकुर 

प्रसिद्ध लोकगायिका सह निर्वाचन आयोग की राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति पर है। एक-एक वोट उम्मीदवार की जीत और हार तय करता है। 

यह सोच कि मेरे वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह गलत है। सच तो यह है कि हर वोट महत्वपूर्ण है। इसलिए मतदान करने अवश्य जाएं।

बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर में बने सेल्फी प्वाइंट के उद्घाटन के बाद मैथिली ठाकुर ने अपने विचारों को रखा। सेल्फी प्वाइंट का निर्माण मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया है। 

इस मौके पर पटना जिला स्वीप आइकॉन डॉ नीतू नवगीत, पटना स्वीप कोषांग के प्रभारी लोकेश कुमार झा, बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ दिलीप कुमार एवं खादी मॉल के प्रबंधक रमेश कुमार भी मौजूद रहे।

लोक गायिका नीतू नवगीत ने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र और देश की मजबूती के लिए मतदान करे। मतदान करना गौरव की बात है। जिला जनसंपर्क अधिकारी लोकेश कुमार झा ने कहा कि मतदान केंद्र एवं ईवीएम की पूरी जानकारी 1950 नंबर पर फोन करके हासिल कर सकते हैं। 
 


संबंधित खबरें