साइबर क्राइम और वित्तीय धोखाधड़ी में दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए तीन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। इसके लिए दूरसंचार विभाग, गृह और राज्य पुलिस ने हाथ मिलाया है। इस प्रयास का उद्देश्य अपराधियों के नेटवर्क को नष्ट करना और नागरिकों को डिजिटल खतरे से बचाना है।
गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस के विश्लेषण से जानकारी मिली है कि साइबर क्राइम में 28,200 मोबाइल हैंडसेट का दुरुपयोग किया गया। इन हैंडसेट से 20 लाख नंबरों का उपयोग किया गया।
इसके बाद दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल ऑपरेटर को 28,200 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने और इनसे जुड़े 20 लाख मोबाइल कनेक्शन के सत्यापन का निर्देश दिया है।