लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार में 56.76 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस चरण में बिहार के पांच संसदीय क्षेत्र हाजीपुर, सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के लिए मतदान संपन्न हुआ।
विकास के मुद्दों को लेकर मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के गायघाट और औराई विधानसभा क्षेत्रों के दो केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान 0.31 प्रतिशत कम हुआ है। पिछली बार इन जगहों पर 57.07 प्रतिशत वोट पड़े थे।
बिहार में अब तक हुए पांच चरणों में तीसरे चरण (7 मई) का मतदान प्रतिशत सबसे बेहतर (60 प्रतिशत) रहा। अब तक 24 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है। शेष दो चरणों में 16 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान होना बाकी है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पांचवें चरण में सर्वाधिक मतदान मुजफ्फरपुर में हुआ। यहां 59.47 प्रतिशत वोट पड़े।
हाजीपुर में 58.43, सारण में 56.73, सीतामढ़ी में 56.21 और मधुबनी में सबसे कम 53.04 प्रतिशत वोट पड़े। इस चरण में 80 प्रत्याशी मैदान में हैं।
एडीजी जेएस गंगवार ने पुलिस मुख्यालय की ओर से की गई तैयारियों को बताया। इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष और आनंद शर्मा भी मौजूद रहेे।