प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को नालंदा जिला के राजगीर आ रहे हैं। वे नालंदा यूनिवर्सिटी के नये परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुख शामिल होंगे।
यूनिवर्सिटी की परिकल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन देशों के बीच एक संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है। परिसर में दो शैक्षणिक ब्लॉक, दो सभागार और एक छात्रावास हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय केंद्र, दो हजार व्यक्तियों की क्षमता वाला एंफीथिएटर, फैकल्टी क्लब और खेल परिसर सहित कई सुविधाएं भी हैं।
नालंदा यूनिवर्सिटी का इतिहास से गहरा संबंध है। लगभग 1600 वर्ष पहले स्थापित मूल नालंदा यूनिवर्सिटी को विश्व के पहले आवासीय यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है। वर्ष 2016 में नालंदा यूनिवर्सिटी के अवशेष को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया है।