केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों से अपेक्षित मानकों को पूरा कर ऋण का लाभ उठाने का अनुरोध किया है। पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के संबंध में सीतारमण ने कहा कि जहां अधिकतर ऋण बंधनमुक्त हैं, वहीं इसका एक हिस्सा नागरिक केंद्रीय सुधार और क्षेत्र-विशिष्ट पूंजी परियोजनाओं से जुड़ा है।
केंद्रीय वित्त मंत्री नई दिल्ली में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने राज्यों से आये प्रतिनिधियों को उनके सुझावों के लिए धन्यवाद दिया।
निर्मला सीतारमण ने विकास को प्रोत्साहन देने के लिए राज्यों को समय पर टैक्स का हस्तांतरण, वित्त आयोग के अनुदान और जीएसटी मुआवजा के जरिये केंद्र सरकार के समर्थन की चर्चा की।
बजट पूर्व परामर्श बैठक में राज्यों से आये अधिकतर वित्त मंत्रियों ने पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना की सराहना की और सुधार के लिए सुझाव भी दिए।