मुख्य समाचार

पीएनबी के एमडी ने उद्यमियों को हर सहयोग का दिया भरोसा

पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने बिहार के उद्यमियों को हर सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा बिहार में ऋण-जमा अनुपात बढ़ाना हमारा दायित्व है। जो उद्यमी यूनिट लगाने के लिए आगे आएंगे, बैंक हर तरह से उन्हें सहयोग करेगा। 

पटना में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक में प्रबंध निदेशक ने कहा उद्यमियों को पीएनबी की जरूरत नहीं है, लेकिन बैंक को उद्यमियों की जरूरत है। बैंक में डिजिटलाइजेशन के बाद हमारी सेवाएं काफी बेहतर हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आउटलेट का विस्तार किया है।

प्रबंध निदेशक ने बिहार में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा हमने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिहार में अच्छी से अच्छी सेवा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं। 

पीएनबी के जोनल मैनेजर सुधांशु शेखर दास ने कहा कि वे चैंबर ऑफ कॉमर्स से लगातार संपर्क में रहेंगे और व्यवसायियों को हर सहयोग के लिए सदैव सजग रहेंगे। बैठक में पीएनबी के डीजीएम अवधेश कुमार झा और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा भी मौजूद रहे।  

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने कहा कि बिहार में अधिक उद्योग लगे। इसके लिए सरकार संकल्पित है, लेकिन बैंकों के सहयोग के बिना यह प्रयास अधूरा है। बिहार में पीएनबी दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। राष्ट्रीय ऋण-जमा अनुपात 78 प्रतिशत की तुलना में बिहार का ऋण-जमा अनुपात 56.86 प्रतिशत है।

इसमें पीएनबी का ऋण-जमा अनुपात 42.16 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही बैंक की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार की भी आवश्यकता है । 
 


संबंधित खबरें