23 जुलाई को आम बजट 2024-25 लोकसभा में पेश होगा। बजट पूर्व परामर्श प्रक्रिया के तहत विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बैठक पूरी कर ली। वित्त मंत्रालय में 19 जून से शुरू हुआ परामर्श पांच जुलाई को पूरा हो गया।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने बहुमूल्य सुझाव देने के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आम बजट तैयार करते समय उनके सुझावों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा।
परामर्श के दौरान 10 हितधारक समूहों के 120 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इनमें किसान संगठन, कृषि अर्थशास्त्र, ट्रेड यूनियन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र, रोजगार और कौशल, एमएसएमई, व्यापार एवं सेवा, उद्योग, अर्थशास्त्र, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के साथ बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और शहरी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।