भागलपुर जिला के ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के समीप केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। जमीन अधिग्रहण के लिए बिहार कैबिनेट की बैठक में 87.99 करोड़ राशि स्वीकृत की गई। विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना नालंदा यूनिवर्सिटी के तर्ज पर होगी।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के 27 प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और राज्य खेल एकेडमी के संचालन के लिए 81 पदों का सृजन किया गया है। छोटे बजट के फिल्म निर्माण के लिए बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को स्वीकृति दी गई।
वाणिज्य कर विभाग के सॉफ्टवेयर वैटमिस एप्लिकेशन के वार्षिक रख-रखाव के लिए टीसीएस कंपनी से करार को एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया है।