मुख्य समाचार

तेजस्वी यादव ने कहा, बजट ने फिर किया निराश

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी। इसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख्त जरूरत है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा पहले से स्वीकृत एवं आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान नहीं करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने और उद्योग-धंधों के साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से पीछे नहीं हटेंगे।
 


संबंधित खबरें