मुख्य समाचार

किसानों को 26 जुलाई से मिलेगी 14 घंटे बिजली 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई जिलों में कम बारिश की स्थिति को देखते हुए किसानों के लिए प्रतिदिन आठ घंटे की जगह 14 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है। नई व्यवस्था 26 जुलाई से लागू हो जाएगी। 

उन्होंने इच्छुक किसानों को डीजल अनुदान देने, नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने और अधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री राज्य में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।  

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने अपने विभागों की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। 
 


संबंधित खबरें