बिहार में सामान्य से कम बारिश होने के कारण किसानों को खेती में परेशानी हो रही है। इस कारण राज्य सरकार ने सिंचाई के लिए डीजल अनुदान देने का निर्णय लिया है। अनुदान लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा। डीजल अनुदान की राशि आवेदक के बैंक खाते में भेजी जायेगी।
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ सिंचाई के लिए अनुदान मिलेगा। धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा।
खड़ी फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 2,250 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। अनुदान प्रति किसान अधिकतम आठ एकड़ सिंचाई के लिए होगा।