बिहार के नये मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की नियुक्ति के साथ ही राज्य सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया है।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर को समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को जल संसाधन विभाग में पदस्थापित किया गया है।
समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को मगध प्रमंडल का आयुक्त, राज्य कर आयुक्त प्रतिमा सतीश वर्मा को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव, सारण प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज पाल को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है।
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को बियाडा के एमडी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
डॉ वीरेंद्र यादव को कृषि विभाग में विशेष सचिव, दया निधान पांडेय को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में सचिव, संदीप आर पुडकलकट्टी को लघु जल संसाधन और पथ निर्माण विभाग में सचिव, धर्मेद्र सिंह को सहकारिता विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग में सचिव बनाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय सिंह राज्य कर आयुक्त और तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा सारण प्रमंडल के आयुक्त बनाये गये हैं।
नगर विकास एवं आवास विभाग की सचिव आशिमा जैन को परिवहन विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह को वित्त विभाग (संसाधन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।