मुख्य समाचार

आईजीआईएमएस आई हॉस्पिटल का जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ    

पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) परिसर में बने आई हॉस्पिटल और आई इंस्टीट्यूट का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। आई हॉस्पिटल की निर्माण लागत 188 करोड़ रुपये है। 

आईजीआईएमएस परिसर से ही स्वास्थ्य विभाग की 850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया। 

इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, सांसद रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ बिंदे प्रसाद, उपनिदेशक डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा, अधीक्षक डॉ मनीष मंडल समेत कई डॉक्टर मौजूद रहे। 
 


संबंधित खबरें