मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के 13 जिलों के लिए फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में अधिक बारिश के कारण अगले 24 घंटे काफी सतर्क रहने की जरूरत है। संबंधित जिला प्रशासन को आवश्यक तैयारी रखने और एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने की सूचना दी गई है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने पटना, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, मधुबनी, आरा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी एवं बेतिया जिलों के डीएम को फ्लैश फ्लड के संबंध में जानकारी दी है। विभाग ने लोगों से सजग रहने की अपील की है।