इस साल उत्तर बिहार की सभी नदियों में रिकॉर्ड जलश्राव हुआ है। इस कारण उच्चतम जल स्तर (हाई फ्लड लाइन) के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गये। पहली बार सुपौल जिले के वीरपुर बराज के ऊपर पानी बढ़ने की स्थिति बनी।
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले पूरे नेपाल में 60 घंटे लगातार बारिश हुई थी। सभी कोशिशों के बावजूद बागमती एवं कोसी नदियों के तटबंध टूट गये। इससे सीतामढ़ी के बेलसंड, मुजफ्फरपुर के औराई और दरभंगा के कीरतपुर क्षेत्र में पानी फैल गया है।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सभी नदियों का जल स्तर अभी घट रहा है। इसके बावजूद सतर्क रहने की जरूरत है। कम जल प्रवाह में भी कटाव की संभावना अधिक रहती है। भविष्य की आशंका को देखते हुए सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है।