मुख्य समाचार

नशा उन्मूलन के लिए एक दिसंबर को पटना मैराथन 

नशा उन्मूलन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गांधी मैदान में एक दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन होगा। प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पटना मैराथन में भाग लेंगी। मैराथन का आयोजन मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने किया है। प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। 

पटना मैराथन आयोजन समिति की बैठक में पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े ने बताया कि 26 नवंबर, 2024 को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद एक दिसंबर को मैराथन होगा। मैराथन का मूल उद्देश्य नशा मुक्ति के प्रति आम जन को जागरूक करना है। उन्होंने युवा समेत आम लोगों से हर तरह के नशे से दूर रहने की अपील की। 

आयुक्त ने लोगों से मैराथन में भाग लेकर नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। इसके लिए biharmarathon.com पर 23 नवंबर तक निबंधन करा सकते हैं।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने मैराथन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 17 दिसंबर को पटना मैराथन हुआ था। 

इस बार भी चार श्रेणियों में प्रतिभागी भाग लेंगे। मैराथन (42 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21 किमी), 10 किमी और 5 किलोमीटर वर्ग में होगा। पटना के गांधी मैदान से मैराथन शुरू होगा। यह निर्धारित दूरी के अनुसार जेपी गंगा पथ होते हुए गांधी मैदान में संपन्न होगा। 

बैठक में केंद्रीय प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मलिक, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।


संबंधित खबरें