मुख्य समाचार

रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि  

केंद्र सरकार ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए वृद्धि को मंजूरी दी है। 

इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा। एमएसपी में सर्वाधिक वृद्धि सरसों और रेपसीड में 300 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। मसूर के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल, चना में 210, गेहूं में 150, जौ में 130 और कुसुम के लिए 140 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि से विपणन सत्र 2025-26 के लिए मसूर का मूल्य 6700 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों का मूल्य 5950 रुपये, चना का 5650, गेहूं का 2425 और जौ का मूल्य 1980 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा।
 


संबंधित खबरें