दरभंगा एम्स का शिलान्यास 13 नवंबर को होने जा रहा है। भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूरे बिहार में खुशी की लहर है। एनडीए सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। उत्तर बिहार के लोगों के लिए दरभंगा एम्स बड़ा तोहफा साबित होगा।
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में सड़कों और पुलों का जाल बिछ चुका है। हवाई और रेल यातायात के क्षेत्र में भी बिहार आगे बढ़ रहा है। पटना के बाद दरभंगा में भी एम्स बनने से बिहार के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।