मुख्य समाचार

बिहार विधान मंडल में 32506 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट (सप्लीमेंट्री बजट) पेश किया। संविधान के अनुच्छेद 205 में अनुपूरक बजट का प्रावधान है।

दूसरे अनुपूरक बजट में प्रस्तावित राशि 32,506.90 करोड़ है। इसमें वार्षिक स्कीम मद में 22,697.6886 करोड़ और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 9809.2134 करोड़ राशि आवंटित की गयी है। 

वार्षिक स्कीम मद :  केंद्र प्रायोजित स्कीम के अंतर्गत केंद्रांश मद में 1,714.7448 करोड़ एवं राज्यांश मद में 3,800.9065 करोड़ रुपये यानी कुल राशि 5,515.6513 करोड़ रुपये का प्रावधान है। 
चालू वित्त वर्ष 2024-25 के राज्य स्कीम मद में 17,182.0353 करोड़ राशि का आवंटन किया गया है। 

स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद : इस मद में 9809.2134 करोड़ रुपये का प्रावधान है।  मुख्य प्रस्ताव निम्न हैं। 

-  विभागों के वेतन के लिए 6202.10 करोड़ रुपये 

-  शहरी स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग के बकाया राशि के लिए 1051.50 करोड़ रुपये 

-  ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 600 करोड़ राशि 

-  पंचायती राज संस्थाओं को पांचवें एवं छठे राज्य वित्त आयोग की बकाया राशि के लिए 282.42 करोड़ रुपये

-  शहरी स्थानीय निकाय को छठे राज्य वित्त आयोग के अंतर राशि के लिए 258.99 करोड़ रुपये

-  पथ निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत के लिए 250 करोड़ राशि 

-  31.59 करोड़ रुपये पंचायती राज संस्थाओं को 15वें वित्त आयोग की बकाया राशि के लिए है ।
 


संबंधित खबरें