मुख्य समाचार

पटना समेत 9 जिलों के डीएम एवं एसपी सम्मानित 

मद्यनिषेध के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने नौ जिलों के डीएम एवं एसपी को सम्मानित किया है। नशा मुक्ति दिवस पर अधिवेशन भवन में विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। 

सम्मानित होने वालों में पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना के डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा, बांका के डीएम अंशुल कुमार, औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री, कैमूर के डीएम सावन कुमार और गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार शामिल हैं।

वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी एवं पूर्वी चंपारण जिलों के एसपी भी सम्मानित किये गये।

इस मौके पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी आलोक राज, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, एडीजी (मद्यनिषेध) सुशील मानसिंह खोपड़े, प्रधान सचिव बी. राजेंद्र एवं अरविंद कुमार चौधरी, सचिव विनोद सिंह गुंजियाल एवं लोकेश कुमार सिंह और जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा मौजूद रहे।   
 


संबंधित खबरें