केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी में 50294 लाभार्थियों में 1121 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष और अधिक आयु के कुछ वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड भी दिये गये। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों से सुसज्जित कई स्टॉल को देखा। उन्होंने गणमान्य लोगों को मैथिली और संस्कृत में संविधान की प्रतियां भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड और सिडबी ने विभिन्न ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए 155.84 करोड़ और 75.52 लाख रुपये मंजूरी की घोषणा की।
बैंकों ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत बालिका स्कूलों में आधारभूत ढांचा बेहतर बनाने की सहायता को मंजूरी दी। एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक एम. नागराजू ने वित्त मंत्री को जिले में बैंकों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।