मुख्य समाचार

एग्रो बिहार में कृषि यंत्रों की खरीदारी पर मिला 3.69 करोड़ का अनुदान

बिहार सरकार ने चार दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार) में कृषि यंत्रों की खरीदारी पर 3.69 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान दिया है। इन यंत्रों का बाजार मूल्य लगभग सात करोड़ रुपये है। 

राज्य के किसानों ने बड़ी संख्या में कृषि यंत्रों की खरीदारी कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाया। कृषि यंत्र मेला के अंतिम दिन 57 कृषि यंत्र एवं 12 कृषि यंत्र बैंकों के लिए एक करोड़ 27 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। चार दिनों में 495 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई। 

पटना के गांधी मैदान में कृषि विभाग एवं सीआईआई के सहयोग से चार दिवसीय एग्रो बिहार का आयोजन 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया गया।

एग्रो बिहार का समापन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी एवं कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया। समारोह में सभी कृषि यंत्र निर्माता कंपनी एवं विभागीय पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो मिला।

प्रधान सचिव डॉ एन. विजयालक्ष्मी ने कहा कि कृषि एवं किसान के बिना हम खाद्यान्न सुरक्षा की बात नहीं कर सकते हैं। कृषि और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग एक-दूसरे के पूरक हैं। इस तरह के मेला में किसानों को नई तकनीक की जानकारी मिलती है। 

कृषि रोड मैप में 13 विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। खेती में सिंचाई, खाद, कीटनाशी एवं प्रसंस्करण की पूरी श्रृंखला है। इसमें यांत्रिकीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार मखाना एवं शहद उत्पादन में पहले स्थान पर है। 
 


संबंधित खबरें