गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के बैरिया गांव में एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के डेयरी प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस प्लांट के बन जाने से गोपालगंज, सीवान एवं बेतिया जिले के 50 हजार किसानों को लाभ होगा। साथ ही रोजगार का भी सृजन होगा।
मुख्यमंत्री ने डेयरी प्लांट का काम निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्लांट का काम पूरा हो जाने से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा।
10.81 एकड़ में बन रहे गोपालगंज डेयरी प्लांट की परियोजना राशि 53.64 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार ने सात निश्चय-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 तक सात हजार नई दूध समितियों के गठन की स्वीकृति दी है। इसके अंतर्गत गोपालगंज जिले में भी बड़ी संख्या में दूध समितियों का गठन होगा।
इस मौके पर पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन. विजयालक्ष्मी, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुनील कुमार, कृष्णनंदन पासवान, जनक राम, कई जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।