मुख्य समाचार

बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सीएम ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का मशाल जलाकर शुभारंभ किया। कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में मुख्यमंत्री ने बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पांच उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सालाना 20 लाख रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की। खिलाड़ियों को खेल किट भी दिया गया। 

बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, एससीईआरटी और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ई-सर्टिफिकेट के साथ दस करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल किट प्रोत्साहन के रूप में दिये जाएंगे। 

बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली छात्र और स्कूल से बाहर के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना है। 

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल तैयार हो रहा है। इस पर इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन करेंगे। 

इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 600 रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 400 रुपये पुरस्कार दिये जाएंगे।

जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 2500 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को एक हजार नकद राशि दी जाएगी। 

राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5000 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रुपये दिये जायेंगे। 
 


संबंधित खबरें