मुख्य समाचार

हमारा बिहार, हमारी सड़क मोबाइल ऐप का लोकार्पण 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारा बिहार, हमारी सड़क मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मोबाइल ऐप को तैयार किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस तकनीक से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधरने के साथ लोगों की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी सड़कें मेंटेन रहे। इसका विशेष ख्याल रखें। जनता से मिली शिकायतों के समाधान के लिए लगातार मॉनिटरिंग करते रहें।

ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मोबाइल ऐप की कार्य पद्धति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। 

मोबाइल ऐप तैयार करने का उद्देश्य राज्य की ग्रामीण सड़कों के रखरखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है। यह ऐप राज्य के सभी प्रखंडों के अधीन 65,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा। 

हमारा बिहार, हमारी सड़क मोबाइल ऐप के माध्यम से आमजन सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्ढे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट विभाग को कर सकेंगे। ऐप पर किसी भी सड़क की खराब स्थिति और तस्वीर अपलोड की जा सकेगी। कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। 


संबंधित खबरें