मुख्य समाचार

बिहार कृषि विश्वविद्यालय को मिली पूर्वाेदय योजना की जिम्मेदारी

नीति आयोग ने पूर्वाेदय योजना के तहत भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) को नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया है। पूर्वाेदय योजना बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए तैयार की जा रही है।

यह पहल पूर्वी भारत में कृषि, ग्रामीण विकास और संबंधित क्षेत्रों में चुनौतियों और संभावनाओं का अध्ययन कर एक व्यापक राज्य योजना बनाने का प्रयास करेगी। नीति आयोग ने बीएयू की शोध को उत्कृष्ट मान्यता देते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

बीएयू के कुलपति डॉ डी.आर. सिंह ने कहा कि यह जिम्मेदारी हमारे लिए गर्व की बात है। इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए बीएयू अपनी पूरी विशेषज्ञता का उपयोग करेगा।
 


संबंधित खबरें