मुख्य समाचार

थारू जनजाति क्षेत्र घोटवा से सीएम नीतीश ने शुरू की प्रगति यात्रा 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के पहले चरण की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिला के थारू जनजाति टोला घोटवा से की। उन्होंने थारू टोला में 172.19817 करोड़ रुपये की 41 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। 

मुख्यमंत्री ने 139.04 करोड़ रुपये की लागत से थरुहट क्षेत्र के 25 गांवों के लिए ऑफ ग्रिड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण के क्षेत्र में संरचना निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि थारू टोला घोटवा दोन नहर के किनारे बसा है। यह वाल्मीकिनगर जंगल के निकट स्थित है। बारिश में जलस्तर बढ़ने से इस गांव का संपर्क अन्य गांवों से टूट जाता है। छिलका के निर्माण से सुचारू आवागमन के साथ गांव में संपर्कता बनी रहेगी। 

इसी तरह थारू क्षेत्र की 25 पंचायतों में ऑफ ग्रिड से बिजली आपूर्ति होने के कारण इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति कम समय के लिए होती थी। ऑन ग्रिड विद्युतीकरण हो जाने से इन क्षेत्रों में निर्बाध रूप से पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति की जाएगी। 
 


संबंधित खबरें