सीतामढ़ी जिले की बंद पड़ी रीगा चीनी मिल शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ने का बंडल डालकर चीनी मिल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
चीनी मिल के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बंद पड़ी चीनी मिल शुरू होने से काफी खुशी हो रही है। गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान राज्य सरकार करेगी। इसके लिए 52 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। गन्ना किसानों की सुविधा के लिए गन्ने के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है।
मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तीसरे दिन सीतामढ़ी और शिवहर पहुंचे।
सीएम ने बताया कि पुनौराधाम के विकास के लिए काफी काम किये जा रहे हैं। इसके अलावा पंथपाकर (डोली स्थान) के लिए भी जमीन उपलब्ध करायी जायेगी और उसे विकसित किया जायेगा। मान्यता के अनुसार पंथपाकर में मां सीता की डोली अयोध्या जाने के क्रम में रखी गई थी। पर्यटकीय विकास होने से रोजगार भी बढ़ेगा।
सीतामढ़ी में उद्योग लगाने के लिए 500 एकड़ जमीन चिन्हित की जायेगी।
सीतामढ़ी जिले के चार प्रखंड मेजरगंज, सुप्पी, बैरगनिया एवं रीगा में बिजली की आपूर्ति में परेशानी हो रही है। इसके समाधान के लिए मेजरगंज प्रखंड में एक नये विद्युत ग्रिड स्टेशन का निर्माण होगा।
सीएम ने सीतामढ़ी जिले के लिए 236 करोड़ 60 लाख रुपये और शिवहर जिले में 187 करोड़ रुपये की लागत से योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।