मुख्य समाचार

लोक कल्याणकारी होगा कृषि विभाग का वार्षिक बजट : मंगल पांडेय

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कृषि विभाग के वार्षिक बजट बनाने में लोक कल्याण पर विशेष फोकस रहेगा। कृषि भवन में हुई बैठक में उन्होंने क्षेत्र के अनुसार होनेवाली फसलों (मखाना, चूड़ा एवं अन्य) के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। 

वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रारूप सूत्रण की बैठक में कृषि मंत्री ने योजनाओं के वार्षिक वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रारूप पर चर्चा की। 

उन्होंने राज्य में चलाए जा रहे मिट्टी संरक्षण कार्य, बीज वितरण, उर्वरक प्रयोगशाला, जैविक खेती, बागवानी से जुड़ी योजनाओं और किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम पर होने वाले व्यय को शीघ्र बनाने का निर्देश दिया।

मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम, हर खेत तक सिंचाई का पानी, तालाब एवं सिंचाई कूप निर्माण योजना, पक्का चेक डैम और उद्यान निदेशालय से संबंधित योजनाओं पर भी चर्चा हुई। 

बैठक में कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, विशेष सचिव वीरेंद्र यादव, कृषि मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
 


संबंधित खबरें